(06-01-2023)=सामान्य जाति का EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ये डाक्यूमेंट है.. 1-आवेदक के परिवार मे 5 एकड़ क़ृषि भूमि नहीं हो,2-आवेदक के परिवार 1000 वर्ग फिट का फ्लैट ना हो,आवेदक के परिवार-शहर मे 100 गज का मकान ना हो, & आवेदक के परिवार-ग्रामीण मे 200 गज का मकान ना हो…. जो सामान्य जाति आवेदक इस वर्ग मे आते हो वो सभी EWS का सर्टिफिकेट जरूर बनवाये सभी जगह काम आता है..